20 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे शुरू

राज्यभर के 20 जिलों के 1385 गांवों में किसानों की जमीन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. इसमें 212 गांवों में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:46 AM
an image

मनोज कुमार, पटना राज्यभर के 20 जिलों के 1385 गांवों में किसानों की जमीन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. इसमें 212 गांवों में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. डिजिटल क्रॉप सर्वे खरीफ 2024 के तहत इन गांवों के कुल 4 लाख 11 हजार 768 भूखंडों का सर्वेक्षण हो चुका है. अरवल, शेखपुरा, कटिहार, बांका, सुपौल, जहानाबाद, अररिया, मधेपुरा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, किशनगंज, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा, लखीसराय, सहरसा, शिवहर, पश्चिम, चंपारण, पूर्णिया में डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है. लगभग 24 फीसदी से अधिक प्लॉट का सर्वे किया जा चुका है. अरवल, शेखपुरा और कटिहार में 10% से कम सर्वेक्षण हुए हैं. शेष जिलों में 10 से 44% तक सर्वे हो चुका है. पूर्णिया में सबसे अधिक 86% से अधिक सर्वे पूरा हो चुका है. अधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर तक सर्वे का कार्य पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. राज्य के 20 जिलों के 2152 गांवाें के कुल 16 लाख 80 हजार 377 भूखंडों पर सर्वे किया जाना है. क्या है डिजिटल क्रॉप सर्वे डिजिटल सर्वे के तहत किसानों की खेत का विवरण तैयार किया जा रहा है. किस इलाके में किसान कौन सी फसल लगा रहे हैं, इसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है. कितने क्षेत्रफल में फसल लगायी गयी, इसका इसका विवरण तैयार हो रहा है. क्या हैं फायदे : सर्वे के बाद सरकार के पास किसानों की जमीन व उस पर लगायी फसल का डाटा रहेगा. इससे पता चलेगा कि किस एरिया में किसान कौन सी फसल लगा रहे हैं. किसानों को मुआवजा समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देना आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version