Digital Fraud : उम्र भर का दर्द दे रहा इंस्टेंट लोन एप है, जानें कैसे करें इससे खुद का बचाव

अगर आप कर्ज लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से लोन एप्स डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि यह आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल, आसान लोन देने का प्रलोभन देने वाले ये ऐप्स, कर्ज देने की बजाय यूजर के एकाउंट से ही पैसे उड़ा लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 4:42 PM

Loan Apps के चक्कर में फंस कर भरना पड़ सकता है ब्याज, जानें कैसे करें बचाव | Prabhat Khabar

देश में लोन ऐप का जाल काफी खतरनाक होता जा रहा है. इसके चक्कर में हर दिन मासूम फँसते जा रहे है. आए दिन इससे जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. सूत्रों से मिले एक आंकड़ों के अनुसार बिहार में 2020 से अब तक 1296 मामले सामनेआ चुके हैं, जिनमें लोग ऑनलाइन ऐप से लोन लेकर फंस गये हैं. केवल पटना की बात करें तो 700 से अधिक केस अलग-अलग थानों में लोगों ने दर्ज करवाये हैं. इनमें मानसिक प्रताड़ित करना, बगैर लोन लिये लोन देना, लोन का कर्ज चुकाने के बाद भी रिकवरी करना, लोन चुकाने के बाद भी परिवार के लोगों को कॉल कर प्रताड़ित करना, धमकी देना, गाली देना आदि कई बातें सामने आयी है. जरूरत पड़ने पर लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें इसका खामियाजा बाद में चुकाना पड़ता है. इसका ब्याज इतना अधिक होता है कि एक महीने में ही लोन का अमाउंट 10 गुना तक हो जाता है. लोन चुकाने में देरी होती है तो रिकवरी एजेंट लोगों को परेशान करते हैं. इस लोन एप के फ्रॉड से कैसे बचें देखें इस वीडियो में…

Next Article

Exit mobile version