डिजिटल स्वास्थ्य प्रोत्साहन योजना लाभकारी

अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन, मरीज प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा में मिल रहा है लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:33 AM

अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन, मरीज प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा में मिल रहा है लाभ संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ इन्सेंटिव योजना का लाभ अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन, मरीजों की मॉनीटरिंग और गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए लाभकारी साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक राज्य में कुल 7959 डॉक्टर तथा 23497 नर्स पंजीकृत हो चुके हैं. अस्पतालों, क्लिनिक, नर्सिंग होम, रेडियोलॉजी सेंटरों को इससे जुड़ने का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत राज्य में कुल 13383 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ इन्सेंटिव स्कीम (डीएचआइएस) विषय पर ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित एक-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, अस्पताल प्रबंधक एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने भाग लिया. इस अवसर पर सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, राजेश कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति एवं डाॅ बीके मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version