Digital Literacy: इंटरनेट के इस्तेमाल में बिहार के गांव अव्वल, महिलाएं भी देश से आगे
Digital Literacy: तेज गति के सस्ते इंटरनेट व मोबाइल की सुगम उपलब्धता ने बिहार और देश के सुदूर क्षेत्रों तक लोगों के बीच तकनीक के उपयोग को लोकप्रिय बना दिया है. यूपीआई से लेन-देन में हुई अप्रत्याशित वृद्धि इसका उदाहरण है. आज बैंकिंग सुविधाएं तकनीक के सहारे वैसे क्षेत्रों तक पहुंच गयी है जहां बैंक शाखा तक पहुंचना मुश्किल थी.
Digital Literacy: पटना. इंटरनेट की उपलब्धता और स्मार्ट मोबाइल का ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार के कारण बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता तेजी से बढ़ी है. कई वर्गों में यह देश के औसत से ज्यादा दर्ज की जा रही है. डिजिटल साक्षरता, वित्तीय डिजिटल लेन-देन सक्षमता बढ़ने के पीछे बैंकिंग व्यवस्था में तकनीकी नवाचार, नए ग्राहक मित्र सॉफ्टवेयर का प्रचलन होना, मुख्य कारण है. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर युवाओं के बीच आयी जागृति से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी घर बैठे बैंकिंग लेन-देन कर रहे हैं. नेट से सूचना ढूंढ़ रहे हैं.
बिहार का औसत देश के औसत से कई गुना ज्यादा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट का उपयोग कर सूचना ढूंढ़ने, इंटरनेट सेई-मेल और ऑनलाइन बैंकिंग लेन-देन में ग्रामीण बिहार का औसत देश से ज्यादा है. स्कूल कॉलेज जानेवाले ग्रामीण आबादी (15 से 24 वर्ष) और ग्रामीण युवा (15 से 29 वर्ष) का राष्ट्रीय औसत क्रमश 21 और 22 है. वहीं इस वर्ग में बिहार का औसत क्रमश 24.3 और 24.1 है, जो राष्ट्रीय औसत से 3.3 और 2.1 ज्यादा है.
डिजिटल साक्षरता में ग्रामीण महिलाएं आगे
इंटरनेट का उपयोग कर सूचना ढूंढ़ने और ई-मेल भेजने व प्राप्त करने में बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के किशोर(15 वर्ष) बालिकाएं व युवा (15 से 29 वर्ष) उम्र की महिलाएं, देश में इसी उम्र की किशोर बालिकाओं व युवा महिला की तुलना में ज्यादा बेहतर है. रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्षव उससे ऊपर की 51.4 ग्रामीण बच्चियां इंटरनेट संचालन मेंव 29.5 बच्चियां ई-मेल संचालन में दक्ष है. इसी वर्ग में ग्रामीण बच्चियां की दक्षता 63.6 और ई-मेल संचालन में दक्षता 40.7 है. वहीं 15 से 29 वर्षकी ग्रामीण महिलाओं का राष्ट्रीय औसत 54.8 की तुलना में 60.7 है.
ऑनलाइन बैंकिंग मेंराष्ट्रीय औसत के नजदीक
ऑनलाइन बैंकिंग मामले में बिहार के युवा कई वर्गों में राष्ट्रीय औसत के नजदीक है. 15 वर्ष के 33.3 किशोर सक्षम है. वहीं राष्ट्रीय औसत 37.8 है.15 से 29 के युवा वर्ग में राष्ट्रीय औसत 40.6 तो बिहार के 34.4 युवा सक्षम हैं. 15 वर्ष उम्र वर्ग में पुरुषों का राष्ट्रीय औसत 47.1, महिलाओं का 25.2 है. बिहार के पुरुषों का औसत 42.9 तो महिलाओं का 18.1 है. 15 से 29 उम्र वर्ग में पुरुषों का राष्ट्रीय औसत 50.5 व महिलाओं का 28.5 की तुलना में बिहार के पुरुषों का औसत 45.3 तो महिलाओं का 18.9 है.
Also Read: Airport in Bihar: बिहार में बनेंगे तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, इन जिलों में तलाशी जा रही है जमीन