25 से पन्ने से अधिक फाइल की स्कैनिंग के लिए एजेंसी, दस जून तक सभी अधिकारियों का डिजिटल साइन
कास व आवास विभाग में ई-ऑफिस परियोजना को लागू करने के लिए विशेष कोषांग का गठन किया गया है. नये कोषांग के गठन के साथ इ-आॅफिस परियोजना को लागू करने के लिए टाइम लाइन भी तय कर दिया गया है
पटना : नगर विकास व आवास विभाग में ई-ऑफिस परियोजना को लागू करने के लिए विशेष कोषांग का गठन किया गया है. नये कोषांग के गठन के साथ इ-आॅफिस परियोजना को लागू करने के लिए टाइम लाइन भी तय कर दिया गया है. विभाग के अनुसार दस जून तक सभी तक अधिकारियों व आवश्यक कर्मचारियों डिजिटल साइन तैयार कर लिया जाना है.
इसके साथ ही 20 से 25 पन्नों की फाइल को विभाग स्तर पर स्कैन कर डिजिटल किया जाना है, जबकि विभाग में 25 पन्नों से अधिक फाइल को स्कैनिंग करने के लिए विभाग की ओर से एजेंसी रखने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को विभाग में इ-ऑफिस परियोजना को लेकर बैठक की गयी.
बैठक में एजेंसी चयन करने से लेकर 20 जून को इ-ऑफिस को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया है फाइलों के आदान-प्रदान के लिए सभी भवनों में हाइ-स्पीड वाइ-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार इसको लेकर अगली बैठक चार जून को होगी.
Posted by Pritish Sahay