Patna News : महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर डिजिटल भाषण प्रतियोगिता के लिए 30 जनवरी तक आवेदन

गंगा देवी महिला कॉलेज में गांधीयन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली और प्रेम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर डिजिटल भाषण प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:29 PM

संवाददाता, पटना

गंगा देवी महिला कॉलेज में गांधीयन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली और प्रेम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर डिजिटल भाषण प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गयी. फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम ने बताया कि मोहन से महात्मा तक का सफर दुनिया को प्रभावित कर रही है. महात्मा गांधी के सत्य-अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है. साउथ अफ्रीका से रंगभेद के खिलाफ गांधी ने बिगुल फूंका और भारत की आजादी में इन्होंने अहम भूमिका निभायी. 1936 से 46 तक सेवा ग्राम वर्धा में रहकर वे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते रहे.

पांच से सात मिनट का बनाना है वीडियो

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय माइ भारत के राज्य निदेशक एसपी सिंह ने बताया कि डिजिटल भाषण प्रतियोगिता में महात्मा गांधी की जीवनी के ऊपर पांच से सात मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करें. इसमें कोई उम्र की सीमा नहीं है. प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, दूसरा तीन लाख, तीसरा दो लाख और पचास हजार और दस हजार का सांत्वना पुरस्कार रखा गया. सभी शामिल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार से अधिक से अधिक वीडियो अपलोड कराने का लक्ष्य रखा गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. इसको लेकर नेहरू युवा केंद्र, विश्व युवक केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, युवा मंडल, सर्वोदय मंडल, एनजीओ के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के एनएसएस ऑफिसर डॉ दीक्षा सिंह ने किया. मौके पर प्रो श्वेता, आर्यन रंजन समेत छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version