पंचायतों के डिजिटाइजेशन का काम शुरू

पंचायती राज विभाग ने राज्य के ग्राम पंचायतों को डिजिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य की 267 ग्राम पंचायतों का डिजिटाइजेशन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 1:36 AM

राज्य के 267 गांव होंगे कवर संवाददाता, पटना पंचायती राज विभाग ने राज्य के ग्राम पंचायतों को डिजिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य की 267 ग्राम पंचायतों का डिजिटाइजेशन किया जायेगा. इस चरण में विभाग का निर्णय है कि राज्य की जो पंचायत सरकार भवन क्रियाशील हो चुकी है वहां पर सभी दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन का काम किया जायेगा. इन पंचायत सरकार भवनों में कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने कुल एक करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को डिजिटाइज किया जायेगा. राज्य की जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन तैयार हो गया है, वहां पर पंचात स्तर के सभी कर्मियों को बैठने के लिए कार्यालय कक्ष भी उपलब्ध हो गया है. अब इन ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर लग जाने के बाद सभी दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में संरक्षित किया जायेगा. साथ ही ग्राम पंचायत की गतिविधियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी हो सकेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रति ग्राम पंचायत 50 हजार की राशि दी गयी है. राज्य में 1447 पंचायत सरकार भवन क्रियाशील हैं , जिनमें अभी 267 पंचायत सरकार भवनों को ही डिजिटाइज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version