गांधी मैदान : जर्जर पार्क खोला, काटा जा रहा 10 रुपये का टिकट

लंबे समय से बंद पड़े गांधी मैदान स्थित शिशु उद्यान अब बगैर मरम्मत के ही खोल दिया गया है. इसमें प्रवेश के लिए पटना नगर निगम अंकित 10 रुपये का टिकट काटा जा रहा है, जबकि निगम को इसके बारे में जानकारी नहीं है़

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 1:45 AM

संवाददाता, पटना : लंबे समय से बंद पड़े गांधी मैदान स्थित शिशु उद्यान अब बगैर मरम्मत के ही खोल दिया गया है. इसमें प्रवेश के लिए पटना नगर निगम अंकित टिकट 10 रुपये में प्रति व्यक्ति से ली जा रही है. टिकट में दिनांक व हस्ताक्षर भी किसी के नहीं हैं. फिर भी लोग इसे लेकर पार्क के अंदर घूमने जा रहे हैं. लेकिन, पार्क की स्थिति जर्जर है. परिसर में मौजूद लगभग सभी झूले क्षतिग्रस्त हैं. कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. इस संबंध में जब प्रभात खबर ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर से बात की, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी ली जायेगी. मालूम हो वर्ष 2017 में बच्चों के लिए मल्टीपर्पस प्ले सिस्टम के साथ इसका उद्घाटन किया गया था, जिसे कोराना के दौरान बंद कर दिया गया था. अब पार्क को नगर निगम के नाम से छपे टिकट लेकर लोगों को जाने दिया जा रहा है.

निगम को पता नहीं, कौन कर रहा वसूली

इस पार्क की लंबाई 150 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है, जो गांधी मैदान गेट नंबर 5ए से चार तक है. लंबे समय से जर्जर रहने के कारण सौंदर्यीकरण की योजना परवान नहीं चढ़ सकी है. पार्क में तीन विश्रामालय तैयार किये गये हैं, जिन पर झाड़ियां उग आयी हैं. कुछ विश्रामालय के ऊपर लगा शेड भी गायब है, तो कई की मरम्मत की जरूरत है. इसके कारण लोग या बच्चे इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई नल खराब पड़े हैं. इस पार्क में बच्चों के लिए करीब 35 झूले लगाये गये हैं, पर कई बड़े झूले खराब हैं, तो कई छोटे झूले गायब हो गये हैं.

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

पार्क के अंदर लगे किसी झूले के बीच में छेद है, तो कुछ झूले ही खराब हैं. किसी भी स्लाइडर पर झूलों पर खड़े होने के लिए लगे बेरिकेड ही नहीं है. इसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. लोहे के झूलों पर बैठने के शीट ही नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके अलावे कुछ झूले ठीक भी हैं तो उसपर गंदगी का अंबार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version