Video: ‘1 एनकाउंटर पर 100 राक्षस पैदा हो रहे, RJD फादर ऑफ क्राइम..’ बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला है. बिहार में बढ़ते अपराध और एनकाउंटर पर बयान दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 25, 2025 12:33 PM

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को सीवान पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के गोपालगंज आगमन को लेकर जानकारी दी. वहीं आरजेडी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा. पुलिस पर हुए हमले के मुद्दे पर उन्होंने राजद को ही घेर लिया. लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करके उन्होंने राजद को फादर ऑफ क्राइम कहा.

बढ़ते अपराध का ठीकरा राजद पर फोड़ा

सीवान में देर से पहुंचने पर पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में दिलीप जायसवाल ने राजद पर ही निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने शासन काल में उन्होंने जो सिस्टम बना दिया है, उसे हटाने में समय लगेगा. ऐसी घटनाओं के पीछे भी राजद के ही लोगों का हाथ है. बढ़ते अपराध और अपराधियों के एनकाउंटर के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी गिरा है. जो अपराध कर रहे हैं, वो उन्हीं लोगों (RJD) के आदमी हैं.

ALSO READ: बिहार के इन 40 हजार शिक्षकों का 6 दिन के अंदर होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने बताया- कब किनका तबादला होगा…

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-25-at-12.21.01-PM-1.mp4

राजद को कहा फादर ऑफ क्राइम, लालू परिवार पर हमला

लालू परिवार ने इस बिहार में अपराध की संस्कृति को पैदा किया है. इसलिए राजद को फादर ऑफ क्राइम कहता हूं. उन्होंने अपराधी इतने पैदा कर दिए कि उन्हीं अपराधियों को समेटने में अबतक का समय एनडीए का गया. एक अपराधी का एनकाउंटर करते हैं तो 100 राक्षस पैदा होता है. एनडीए के कानून के राज में अपराधियों को सजा दिया जा रहा है.

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष

दिलीप जायसवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह गोपालगंज के पुलिस लाइन मैदान में पहुंचेंगे. जहां कार्यक्रम में सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया और बगहा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह बिहार आ रहें है. इसके लिए मैं खुद सभी जगहों पर जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहा हूं.

(सिवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version