Loading election data...

Dilip Jaiswal Reaction: दिलीप जायसवाल ने सम्राट चौधरी को बताया अपना नेता, शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद

Dilip Jaiswal Reaction: दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वो इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं.

By Ashish Jha | July 26, 2024 12:48 PM

Dilip Jaiswal Reaction: पटना. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात की. बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद शुक्रवार की सुबह विधानमंडल परिसर में पहली बार मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वो इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं. प्रदेश भाजपा की कमान हाथ में आने के बाद दिलीप जायसवाल की पहली बार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर बड़ी बात कही है.

सम्राट चौधरी को बताया नेता

पत्रकारों के एक सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा सम्राट चौधरी हमारे नेता हैं. वो हमारे उपमुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी बहुत अच्छा काम कर रही थी. आगे मुझे काम करने का मौका मिला है. हम सब मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. मैं चाहता हूं बिहार के विकास के लिए अलग-अलग पार्टी नहीं रहकर बल्कि सब मिलकर एक साथ काम करें और बिहार के विकास को आगे बढ़ाएं. हमारा लक्ष्य स्पष्ट है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत का दावा

दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने हम पर भरोसा जताया इसके लिए सभी को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है. पार्टी ने मुझे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास किया, इसके लिए हम सबके आभारी हैं. सभी पार्टियों की तरफ से शुभकामनाएं मिली हैं. आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव के लिए संगठन में बेहतर काम करने का मौका मिला है. इस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन पूरी तहत तैयार है. हम रिकार्ड सीट के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव जीतनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version