संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. केंद्र की अनुशंसा पर राज्य सरकार की तरफ से उनको वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. सीमांचल इलाके से आने वाले डॉ जायसवाल पर सुरक्षा खतरे की आशंका को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. इसके तहत उनको दो-चार कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मियों का घेरा मिलेगा. हाल ही में जदयू की एक महिला मंत्री और भाजपा-जदयू के एक-एक सांसद की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इसके तहत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को जेड श्रेणी, जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को वाइ प्लस श्रेणी और नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को वाइ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है