9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: CISF जवान ने पत्नी की दी सुपारी, देवरों ने शूटर को घर में घुसाया और कर दी दीपिका की हत्या

मुंगेर में दीपिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दीपिका की हत्या उसके पति ने ही करवाई थी. शूटर को सुपारी देकर दीपिका की हत्या उसके पति ने कराया.

मुंगेर, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग आमगाछी टोला में हुई दीपिका शर्मा हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने 36 घंटे के अंदर न सिर्फ उद‍्भेदन किया. बल्कि हत्या की साजिश रचने के आरोपी पति सहित पांच हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मृतका का पति रवि कुमार, देवर छोटू शर्मा उर्फ आकाश शर्मा, फुफेरा देवर सुमित कुमार, शूटर गौतम कुमार एवं संजीव कुमार शामिल है. हालांकि एक आरोपी पतलू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने पांचों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह दीपिका शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे लेकर मृतका के भाई बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी कुमार भानु के बयान पर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 313/21 दर्ज किया. जबकि कांड के उद‍्भेदन को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम ने अनुसंधान प्रारंभ किया तो परिजनों की संलिप्ता का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के देवर छोटू शर्मा, भैसुर राजीव कुमार एवं फुफेरा देवर सुमित कुमार का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला. क्योंकि छोटू व सुमित हत्या के दिन घर में ही था. कॉल डिटेल के आधार पर शूटर कोतवाली थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी शूटर गौतम कुमार, संजीव कुमार एवं पतलू के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के घरों पर छापेमारी की और गौतम व संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि पतलू घर में नहीं था. जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

Also Read: खगड़िया नाव हादसा: गंगा से एक और शव बरामद, 3 लापता को खोजने में जुटी NDRF की टीम

गिरफ्तार शूटर गौतम कुमार से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. उसने बताया कि सुमित कुमार करीब एक माह पूर्व फोन कर बोला कि मेरा भाई रवि कुमार जो कि सीआइएसएफ धनबाद में कार्यरत है. वह अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता है. सौदा 1.20 लाख में तय हुआ. सुमित ने अपने मोबाइल से गौतम को रवि कुमार से बात कराया और एडवासं में 20 हजार रुपये गौतम को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें