पटना सिटी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग से डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार की ओर से अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान से एनएमसीएच के मुख्य द्वार तक मशाल जुलूस निकाला गया. संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में निकले मशाल जुलूस में शामिल लोग पोस्टर बैनर लेकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. अध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तीन माह के अंदर सिर्फ डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति हेतु नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया था.
लेकिन छह माह बीतने के बाद भी नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने हेतु अधियाचना लगभग डेढ़ माह पहले ही भेजी जा चुकी है. इससे पहले वर्ष 2006 में नियमित नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित हुआ था.में संघ से जुडे सदस्यों व पदधारकों में रजत, कपिल, विकास, अमित, विकेश, अभिषेक, मनीष, हरे राम, चेतन, विवेक, शुभम, कन्हैया, राजा, संकित, धर्मेंद्र, महाबली, सुधाकर रहे.
उपरि सेतु निर्माण के लिए आक्रोश मार्च, फूंका पुतला
पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन से जुड़े मेहंदीगंज गुमटी पर उपरि सेतु निर्माण की मांग को लेकर भाकपा माले गुलजारबाग कमेटी की ओर से आक्रोश मार्च निकाला. और रेल मंत्री का पुतला दहन कर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण की मांग उठायी.
आक्रोश मार्च बीरूआचक गांव से निकाला गया. जो मेहंदीगंज, हकीमगंज होते हुए मेहंदीगंज गुमटी पहुंचा. जहां पर सभा कर पुतला फूंका गया. आंदोलन का नेतृत्व अनय मेहता, राजेश सिंह कुशवाहा, चंदरभूषण शर्मा, आत्मा राम, सुरेश प्रसाद, दीनानाथ मेहता ने करते हुए कहा कि पूर्व में मंजूर हुए उपरि सेतु का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. ऐसे में गुमटी पर जाम लगने से समस्या होती है.जाम से निजात दिलाने को उपरि सेतु पर प्रस्तावित कार्य को मूर्त रूप दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है