कैंपस : पटना कॉलेज : अनुशासित व्यक्ति ही देश की प्रगति में सहायक होता है : कर्नल संजीव कुमार
पटना कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से बुधवार को ''डायलॉग विथ एनसीसी कैडेट्स'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
पटना कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से बुधवार को ””डायलॉग विथ एनसीसी कैडेट्स”” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनसीसी के 11 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव कुमार ने कैडेट्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अनुशासित व्यक्ति ही देश की प्रगति में सहायक साबित हो सकता है. उन्होंने पढ़ाई के साथ ही अनुशासन को बरकरार रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे खुद भी 11 बिहार बटालियन के कैडेट रह चुके हैं. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अपने कमांडिंग ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया. कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर दीपेंद्र किशोर ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी अधिकारी सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है