बिहार के उद्योगों को जल्द मिलेगी राहत, एक महीने में बिजली संबंधित समस्याओं का होगा समाधान
बिहार में औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन से संबंधित शिकायतों का एक माह में समाधान किया जाएगा. इसके लिए बिजली आपूर्ति कंपनी कनेक्शन लागत को मानकीकृत करने के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराएगी. इस बात की जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी.
Bihar Industries: बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाइयों को डिस्कॉम (इलेक्ट्रिक डिस्ट्रब्यूशन कंपनी) से बिजली कनेक्शन लेने में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में डिस्कॉम के अधिकारियों और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि डिस्कॉम सभी लंबित बिजली कनेक्शन मामलों की समीक्षा करके एक महीने के भीतर उनका समाधान करेगा. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है.
प्राथमिकता पर निपटाई जाएंगी हेल्पलाइन पर मिली शिकायत
संदीप पौंड्रिक ने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि गुरुवार को हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एसआइपीबी केयर हेल्पलाइन पर प्राप्त सभी शिकायतों को डिस्कॉम प्राथमिकता के आधार पर निबटायेगा. डिस्कॉम कनेक्शन लागत को मानकीकृत करने के लिए एक प्रणाली विकसित करेगी, ताकि व्यक्तिगत अनुमान की आवश्यकता न हो.
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस बैठक में औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन के संबंध में कोई भी शिकायत करने के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया गया. औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन के बारे में कोई भी शिकायत फोन नंबर 18003456214 या ईमेल sipb.care@bihar.gov.in पर दर्ज की जा सकती है
Also Read: पटना में इस बड़ी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी ने खोला अपना पहला ऑफिस, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन
बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार और नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के प्रबंध निदेशक निलेश चंद्र देवरे साथ उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक एवं संबंधित विभागीय अफसर मौजूद रहे.