Bihar Bijli: बिजली बिल भुगतान पर 3 प्रतिशत तक की छूट, ऊर्जा विभाग ने बताया कैसे मिलेगा लाभ
Bihar Bijli: बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने एक जानकारी साझा कर समय पर बिजली भुगतान करने के फायदे बताए हैं. साथ ही भुगतान करने का तरीका भी बताया गया है. जानिए डिटेल्स...
Bihar Bijli: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर 3 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. विभाग ने बताया है कि कैसे उपभोक्ता आसान तरीके से बिजली बिल का भुगतान कर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और अन्य लाभ दिए जाएंगे.
समय पर बिजली बिल भुगतान के फायदे
- बिल पर छूट: समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 1.5प्रतिशत की छूट मिलेगी.
- ऑनलाइन भुगतान पर लाभ: ऑनलाइन भुगतान करने पर 1प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
- स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को लाभ: जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें 0.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यह छूट अधिकतम 3 प्रतिशत तक हो सकती है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहन: ग्रामीण उपभोक्ताओं को लगातार 3 महीने तक नियमित भुगतान करने पर 1प्रतिशत की छूट मिलेगी.
- बिलिंग शुल्क माफी: समय पर भुगतान करने पर विलंब शुल्क (डीपीएस) माफ किया जाएगा.
स्मार्ट मीटर में बैलेंस रखने पर ब्याज भी
ऐसे स्मार्ट मीटर उपभोक्ता जो तीन माह तक लगातार 2000 रुपये से अधिक का बैलेंस रखेंगे, उन्हें भी बैंक दर पर ब्याज दिया जाएगा.
समय पर भुगतान क्यों महत्वपूर्ण है?
समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, साथ ही उपभोक्ताओं को लाभकारी योजनाओं से भी वंचित होना पड़ सकता है.
Also Read : सीतामढ़ी में दबोचा गया रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी, 51 हजार घूस के साथ हुआ गिरफ्तार
बिजली बिल कैसे करें जमा
- ऑनलाइन: सुविधा मोबाइल ऐप या वेबसाइट (nbpdcl.co.in / sbpdcl.co.in) के माध्यम से बिल जमा किया जा सकता है.
- ऑफलाइन: बिजली केंद्रों पर नकद द्वारा भुगतान किया जा सकता है.
- सीएससी केंद्र: आप निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं.
- आप साप्ताहिक बिल संग्रह शिविर में जाकर भी भुगतान कर सकते हैं.
- ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी और एजेंसियों द्वारा डोर कलेक्शन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.
Also Read : बिहार में पशु कारोबारी से 19 लाख रुपये की लूट, लुटेरों ने ड्राइवर को मारी गोली