बिहार टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा में खेल कैंलेडर पर हुई चर्चा
बिहार टेबल टेनिस वार्षिक आमसभा की बैठक रविवार संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता बिहार टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की़
पटना़ बिहार टेबल टेनिस वार्षिक आमसभा की बैठक रविवार संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता बिहार टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की़ बैठक में 22 जिलों के टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने बिहार टेबल टेनिस संघ के सचिव राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की. संघ के वार्षिक खेल कैलेंडर, बजट सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष अहमद परवेज आलम, रमाशंकर शंकर प्रसाद, अभय शंकर सिंह, सजल दत्ता गुप्ता, मुकेश राय, दिलीप गांधी, रोशन सिंह धोनी, शैलेंद्र मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, संजय कुमार, सुनीता बोस, मौसमी चटर्जी, सोमनाथ रॉय सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है