9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास की एक सीट के लिए दर्जनभर नामों पर चर्चा

बिहार में राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर हो रहे चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई.

संवाददाता, पटना बिहार में राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर हो रहे चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. समिति में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में करीब दर्जनभर से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की. हालांकि, किसी नाम पर सहमति नहीं बनता देख समिति ने केंद्रीय नेतृत्व को नाम का पैनल भेजने के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री को अधिकृत किया है. मालूम हो कि राज्यसभा की दो रिक्त सीटों में एक सीट पर एनडीए की तरफ से रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भेजने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. उनको संभवत: राजद की मीसा भारती के हटने से खाली हुई सीट पर भेजा जायेगा, जिसकी अवधि 2028 तक है. दूसरी सीट विवेक ठाकुर के लोकसभा सांसद बनने से रिक्त हुई है, जिस पर भाजपा के ही किसी उम्मीदवार को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है. इसका कार्यकाल 2026 तक होगा. इस सीट को लेकर प्रेम रंजन पटेल, ऋतुराज सिन्हा, राधा मोहन शर्मा, संजय सिंह टाइगर, राकेश सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह ,पूर्व सांसद रमा देवी आदि के नाम की चर्चा है. चुनाव समिति की बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, सचेतक डाॅ संजय जायसवाल, स्पीकर नंदकिशाेर यादव, मंत्री मंगल पांडेय, तारकिशोर प्रसाद, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें