15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सेमिनार में एआइ पर हुई चर्चा

‘गणित में हाल के उभरते हुए क्षेत्रों’ पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने किया.

-कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय सेमिनार में गणितज्ञों ने रखे अपने विचार -पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वैदिक गणित पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस : प्रो आरके सिंह

संवाददाता, पटना

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना में सोमवार को ‘गणित में हाल के उभरते हुए क्षेत्रों’ पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि गणित में हाल ही में उभरे शोध के कुछ नये क्षेत्रों में एआइ, साइबर सिक्योरिटी, ग्लोबल वार्मिंग जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान और शोध की व्यापक संभावना है. सेमिनार को संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वैदिक गणित पर अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस आयोजन करने की सहमति प्रदान की है. आइआइटी मुंबई के पूर्व प्रो दशरथ सिंह ने कहा कि अभी जो प्रेजेंटेशन है वह हाल ही में उभरे गणित के कुछ शोध क्षेत्रों में शामिल थ्योरी ऑफ अल्फा कवर्स है, जो कंपैटिबिलिटी रिलेशन सिस्टम की नेटवर्किंग, इकोनॉमिक्स सिस्टम, बड़े नंबर ऑफ डाटा से सिग्नल्स कंट्रोल मैनेजमेंट में फाइनेंस सिस्टम पर आधारित है.

साइबर सुरक्षा पर भी दी गयी जानकारी

सेमिनार में अतिथियों का स्वागत करते हुए व संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कृत्रिम बुद्धिमता, जीनोमिक्स और जैव प्रौद्योगिकी, ग्लोबल वार्मिंग और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. सेमिनार में आइआइटी वाराणसी के प्रो संजय कुमार पांडे और आइआइटी पटना के ओम प्रकाश ने शोध एवं अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि मल्टी प्लेटफॉर्म लर्निंग सिस्टम को विकसित करते हुए गणित के माध्यम से प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल की अभिवृद्धि होती है. सेमिनार को अन्य लोगों के अलावा प्रो संतोष कुमार, प्रो एमजेड आलम, डाॅ शंभू शरण, डॉ अभय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच का संचालन गणित के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमके मधुकर ने किया. इस मौके पर महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक शोधकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें