घोड़परास और जंगली सूअर की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने पर हुई चर्चा
राज्य में घोड़परास और जंगली सूअर की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृषि विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बैठक की.
पटना. राज्य में घोड़परास और जंगली सूअर की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृषि विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. बुधवार को इस बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने की. इसमें अधिकांश पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. बैठक में घोड़परास और जंगली सूअर की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा हुई. इस दौरान घोड़परास और जंगली सूअर की समस्या वाले चिन्हित जिलों से प्रत्येक जिले के 10 मुखिया भी बैठक में जुड़े रहे. साथ ही स्थानीय स्तर पर इन जानवरों से होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव दिया. बैठक के दौरान मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक -सह-प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) प्रभात कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सुझावों के आधार पर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है