संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज में इक्विटी फाउंडेशन और समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से बाल उत्पीड़न और साइबर अपराध विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए, जहां वे इन महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त कर सकें. फाउंडेशन के वक्ता संजू सिंह और प्रकाश कुमार ने बाल शोषण और साइबर अपराध के विभिन्न रूपों का व्यापक परिचय दिया. यह सारा आयोजन बॉटनी विभाग के प्रमुख डॉ सुरेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ पुष्पांजलि खरे, डॉ. श्वेता कुमारी और हर्षिता कुमारी के सहयोग से किया गया. इस दौरान विभाग से छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है