– ‘ एक देश-एक चुनाव ’ पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई परिचर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने ''‘ एक देश-एक चुनाव ’ को देश की भलाई के लिए आवश्यक बताते हुए,
सत्ता में बने रहने के कांग्रेस के अहंकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया: दिलीप जायसवाल
संवाददाता, पटनाउपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी ‘ एक देश-एक चुनाव ’ की वकालत करते हुए कहा कि इससे देश के विकास को नयी ऊंचाई मिलेगी और राजकोष की बड़ी बचत होगी. स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ‘ एक देश-एक चुनाव ’ कोई नयी चीज नहीं है. इसी को पटरी पर लाने का एक प्रयास है. 47 में 32 राजनीतिक दलों ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के संदर्भ में अपना विचार रखा है. कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया एसडी संजय ने कहा कि देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 129 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया है. यह विधेयक अब सेलेक्ट कमेटी के पास है. इस मौके पर विधि एवं शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन, न्यायिक व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, राकेश ठाकुर, दीपक प्रकाश सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है