पावर ग्रिडों को साइबर हमलों से बचाने पर चर्चा

पूर्वी क्षेत्र ग्रिड ऑपरेशन साइबर सिक्योरिटी कोर्डिनेशन फोरम (जीओ-इआर-सीएससीएफ) की चौथी बैठक सोमवार को पटना में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:28 AM
an image

– कोलकाता से बाहर पहली बार पटना में हुई जीओ-इआर-सीएससीएफ की चौथी बैठक संवाददाता, पटना. पूर्वी क्षेत्र ग्रिड ऑपरेशन साइबर सिक्योरिटी कोर्डिनेशन फोरम (जीओ-इआर-सीएससीएफ) की चौथी बैठक सोमवार को पटना में हुई. पहली बार कोलकाता से बाहर हुई इस बैठक में पूर्वी क्षेत्र के बिजली अधिकारियों ने पावरग्रिडों को साइबर हमलों से सुरक्षित रखे जाने के उपायों पर गहन चर्चा की. बैठक के बाद विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने विद्युत भवन स्थित बिहार राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के नव उद्घाटित साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र (सी-एसओएस) का दौरा किया. इस केंद्र की प्रशंसा करते हुए इसे बिजली क्षेत्र में सुरक्षा के लिए अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया गया. साइबर सुरक्षा कोर्डिनेशन फोरम के सदस्यों में बिहार एसएलडीसी, इआरएलडीसी, ग्रिड इंडिया, ओडिसा एसएलडीसी, पश्चिम बंगाल एसएलडीसी, दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) और सिक्किम एसएलडीसी शामिल हैं. ओडिसा और पश्चिम बंगाल एसएलडीसी के प्रतिनिधियों ने बैठक में ऑनलाइन भाग लिया. इस अवसर पर एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार एसएलडीसी और बीएसपीटीसीएल ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की जानकारी दी. बैठक में निदेशक (संचालन) अवधेश कुमार सिंह, निदेशक, परियोजना सुनील अग्रवाल, जीओ-इआर-सीएससीएफ के सीजीएम एससी डे और सीआइएसओ ग्रिड इंडिया के सुरजीत बनर्जी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version