Loading election data...

कैंपस : तनाव प्रबंधन व संवेगात्मक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन

मुख्य वक्ता बिहार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार गुप्ता थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:36 PM

संवाददाता, पटना काॅलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग के काउंसेलिंग सेल व परामर्श और पुनर्वास कोर्स की ओर से ‘तनाव प्रबंधन एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार गुप्ता थे. उन्होंने तनाव की प्रकृति तथा उसके प्रकार और तनाव से बचाव और तनाव के प्रबंधन के लिए बेहद उपयोगी जानकारी दी. सत्र की अध्यक्षता प्रो प्रणय गुप्ता ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि रंजन ने किया. प्रो दिनेश कुमार ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथि विद्वान का स्वागत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version