कैंपस : व्याख्यान में हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति व विकास की रूपरेखा पर हुई चर्चा
शहर के बिहार नेशनल कॉलेज में संचालित विशेष व्याख्यान शृंखला के तहत संविधान में राजभाषा हिंदी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना शहर के बिहार नेशनल कॉलेज में संचालित विशेष व्याख्यान शृंखला के तहत संविधान में राजभाषा हिंदी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव ने हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके प्रचार-प्रसार व विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि हिन्दी को संविधान में प्राप्त स्थान के अनुसार महत्व तब तक नहीं मिलेगा, जब तक हिन्दी पढ़ने वालों को रोजगार, समान अवसर, समृद्धि, प्रतिष्ठा आदि अंग्रेजी पढ़ने वाले लोगों जैसी मिलने न लगे. वहीं, प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के इतने वर्षों बाद भी हिंदी दोयम दर्जे की भाषा बनी हुई है, जिसे संविधान में किया गया प्रावधान सुदृढ़ करता है. दृढ़ संकल्प शक्ति से ही इसे इसका वास्तविक स्थान दिलाया जा सकता है. मौके पर डॉ अखिलेश्वर तिवारी, डॉ मुरारी शरण, डॉ सुलेखा कुमारी, डॉ ब्रजेश कुमार तिवारी, डॉ डीएन सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है