राष्ट्रीयता एवं स्वाभिमान के प्रेरणा स्रोत हैं नेता जी : प्रो एनके झा

‘नेताजी : नये भारत के लिए प्रेरणा स्रोत’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:10 PM
an image

-पाटलिपुत्र विवि में परिचर्चा का आयोजन संवाददाता, पटना पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिहार प्रदेश की ओर से ‘नेताजी : नये भारत के लिए प्रेरणा स्रोत’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. पीपीयू के कुलसचिव प्रो एनके झा ने नेताजी के दर्शन से वर्तमान परिवेश में सतत विकास की अवधारणा और लक्ष्य के प्रति समर्पण जैसे अनुकरणीय पक्ष को नये भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनाने पर बल दिया. अतिथियों का स्वागत इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार ने नेताजी के बहुआयामी व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. केएसडीएस विवि दरभंगा के कुलसचिव प्रो ब्रजेशपति त्रिपाठी ने वर्तमान समय में शिक्षा, अर्थव्यवथा, विज्ञान की दशा, भारतीय ज्ञान परंपरा की गरिमा और स्वामी विवेकानंद के आदर्श के साथ आत्म निर्भर भारत की संभावनाओं के विभिन्न पक्षों को रखा. कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने सुभाष चंद्र बोस के विचार की वर्तमान समय में आवश्यकता पर बल देते हुए उसकी विस्तृत जानकारी दी. प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो छाया सिन्हा, प्रो इमत्याज, प्रो प्रीति सिंह, प्रो मंगला रानी, डॉ बिनोद कुमार मंगलम, प्रो राजीव रंजन, डॉ अविनाश कुमार झा ने नेता जी के विचार के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी अभिषेक कुमार, पूनम कुमारी एवं महेश द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version