पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358 वां प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले संगत को दीदारगंज में स्थित प्रकाश पुंज परिसर में बने पटना साहिब भवन, मालसलामी स्थित ओपी साह भवन और कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन में ठहराने की व्यवस्था होगी. इसमें ठहरने वाली संगत की सुरक्षा व परिसर की साफ-सफाई को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता व महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में बैठक की. बैठक में ऑनलाइन बुकिंग के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया. बैठक में कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, पूर्व महासचिव सरजिंदर सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, हरजीत सिंह, महाकांत राय, पपींद्रर सिंह के साथ निजी सुरक्षा कंपनी के प्रतिनिधि व निजी साफ सफाई करने वाले कंपनी के प्रतिनिधि व अधिकारी समेत संगत उपस्थित थी. अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि संगत को ठहरने के लिए मालसलामी स्थित ओपी साह भवन 20 दिसंबर से उपयोग होगा. जबकि पटना साहिब भवन दीदारगंज एक जनवरी से. वहीं कंगन घाट पर स्थित पर्यटक भवन में आ रही संगत को ठहराया जा रहा है. गुरु महाराज के प्रकाश पर्व का आगाज 25 दिसंबर से 11 दिनों की प्रभातफेरी से आरंभ होगा. 11 दिनों तक चलने वाली प्रभात फेरी का समापन चार जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह छह जनवरी को मनाया जायेगा, जबकि गुरुद्वारा बाललीला में सात जनवरी को गुरु महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है