18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जिला प्रशासन ने जारी किया नया निर्देश, बिहार में अब सुबह नौ बजे से पहले खुल सकेंगे स्कूल

अधिकांश स्कूलों में पहले नौ बजे से लेकर तीन बजे तक कक्षाएं चल रही थीं. अब डीएम के नये आदेश के बाद स्कूलों को अपना टाइम रिशेड्यूल करना होगा. शनिवार को अधिकांश स्कूलों की ओर से टाइमिंग को लेकर नये आदेश जारी कर दिये जायेंगे.

बिहार में स्कूल अब सुबह नौ बजे से पूर्व भी खुल सकेंगे. साथ ही शाम तीन बजे के बाद भी कक्षाएं चलायी जा सकती हैं. इसको लेकर पटना डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने नया आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ठंड को देखते हुए जिले में छह फरवरी 2022 को शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जो प्रतिबंध लगाया गया था, उसे 21 फरवरी के प्रभाव से निरस्त किया जाता है.

पिछले प्रतिबंध में कक्षाओं को सुबह नौ से पहले और दोपहर तीन बजे के बाद चलाने पर रोक लगा दी गयी थी. अब उन प्रतिबंधों को हटाने के बाद 21 फरवरी से स्कूलों की कक्षाएं पूर्व की तरह चल सकेंगी. मालूम हो कि जिले के अधिकांश स्कूलों में पहले नौ बजे से लेकर तीन बजे तक कक्षाएं चल रही थीं. अब डीएम के नये आदेश के बाद स्कूलों को अपना टाइम रिशेड्यूल करना होगा. शनिवार को अधिकांश स्कूलों की ओर से टाइमिंग को लेकर नये आदेश जारी कर दिये जायेंगे.

बिहार के 22 जिलों में पारा पहुंचा 26 से 28 डिग्री सेल्सियस

पटना . सूरज की तपिश, ठंडी पछुआ पर भारी पड़ने लगी है. यही वजह है कि अपवाद को छोड़ दें, तो समूचे प्रदेश में पारा सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश के 15 जिलों में पारा 26 से 27 डिग्री के बीच और सात जिलों में 27 से 28.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. शेष जिलों में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे चल रहा है. आगामी पांच दिन तक पूरे प्रदेश में इसी तरह के मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 27 और इससे अधिक तापमान वाले जिलों में पटना, भागलपुर, सुपौल, डेहरी रोहतास, शेखपुरा, औरंगाबाद, बेगूसराय और नवादा शामिल है.

Also Read: बिहार में तीन साल के अंदर सभी पैक्स का पूरा होगा कंप्यूटरीकरण, सरकार की सुविधाओं से वंचित न होंगे किसान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री

सूरज की तपिश अब तेज होती जा रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगर पछुआ हवा की रफ्तार कम होती तो पारा 30 डिग्री के ऊपर लांघ गया होता. फिलहाल पछुआ की रफ्तार आठ से दस किलोमीटर बनी हुई है.इसकी वजह से पारा अभी काफी हद तक नियंत्रित है. फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जो कि सामान्य से एक से लेकर तीन डिग्री तक कम है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है. केवल मुजफ्फरपुर ही इकलौता वह जिला रहा ,जहां पारा 25 से कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें