Patna : मारपीट और तोड़फोड़ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष व भाई गिरफ्तार

जमीन विवाद में दाे पक्षाें में मारपीट व ताेड़फाेड़ के मामले में पुलिस ने पटना जिला कांग्रेस और उनके भाई काे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे पक्ष से चार लोग पकड़े गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:33 AM
an image

संवाददाता, पटना : जमीन विवाद काे लेकर दाे पक्षाें में हुई मारपीट, वाहनाें में ताेड़फाेड़ और हत्या के प्रयास के मामले में दीघा पुलिस ने पटना जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन सिंह और उनके भाई रवि रंजन काे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे पक्ष से अनिल राय और उनके दाे बेटाें दीपक कुमार व अंकित कुमार के अलावा सोनू काे गिरफ्तार कर लिया. शशि रंजन और उनका भाई रवि रंजन दीघा थाने के मखदूमपुर गेट नंबर 92 के पास रहते हैं, जबकि अनिल राय और उनके परिवार बांसकाेठी में रहता है. अंकित दीघा थाना के पाटिपुल में रहता है. शनिवार की देर शाम घटना के बाद एक ओर से शशि रंजन और दूसरे पक्ष की ओर से अनिल राय ने एक-दूसरे पर मारपीट, ताेड़फाेड़ और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था. थानेदार ब्रजेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद सभी फरार हाे गये थे. इस मामले में दाेनाें पक्षाें से और भी नामजद और अज्ञात हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा, कांग्रेस नेता ने पहले की थी मारपीट

अनिल राय का बेटा एक साथी के साथ शनिवार की रात काे बाइक से आ रहा था. शशि रंजन और उसके लाेगाें ने दाेनाें काे पकड़ लिया. इसके बाद बहस शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल राय के बेटे काे डंडे से मारा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसके बाद काॅलर पकड़ बैठा दिया. फिर शशि रंजन के साथ रहे एक युवक ने हाॅकी से अनिल राय के बेटे काे मारना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद अनिल राय का बेटा घर चला गया. फिर वह अपने लाेगाें के साथ शशि रंजन के घर के पास पहुंचा. फिर मारपीट और उनके वाहनाें में ताेड़फाेड़ की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version