23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के स्कूलों में लैब उपकरण, खेल मैदान और मरम्मत के लिए मिले सौ करोड़

जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाना है

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के स्कूलों के जीर्णोद्धार व इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए दिये गये सौ करोड़

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाना है. इसके साथ ही स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाना है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जिले के विभिन्न प्रखंडों के कक्षा एक से 12वीं की पढ़ाई होने वाले स्कूलों का जीर्णोद्धार व इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाना है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिले के स्कूलों में बेहतर सुविधा बहाल करने के लिए 100 करोड़ रुपये निर्गत किये गये हैं. विभाग की ओर से दी गयी राशि के माध्यम से स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए अतिरिक्त क्लास का निर्माण, प्री-फैब, मुख्य निर्माण, जीर्णोद्धार, बेंच-डेस्क, फर्नीचर, मध्याह्न भोजन के लिए किचन शेड, स्कूल कैंपस का सौंदर्यीकरण व खेल के मैदान को विकसित किया जायेगा. विभाग की ओर से दी गयी राशि स्कूलों के जीर्णोद्धार और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार कार्य के लिए ही खर्च किया जाना है. इस राशि का इस्तेमाल किसी और मद में नहीं किया जा सकता है. विभाग की ओर से 55 करोड़ रुपये जिला कोषांग के बैंक अकाउंट में दिये गये हैं और 43.7 करोड़ रुपये सीएफएमएस के जरिये दिये गये हैं.

विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यों के लिए सूची के अनुसार ही होगी निकासी

शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी राशि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना लेखा) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से स्वीकृति मिलने के बाद ही विभिन्न मद में खर्च की जा सकती है. इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यों के लिए राशि खर्च करने को लेकर सूची जारी की गयी है. इसमें स्कूलों के जीर्णोद्धार व इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के अलावा शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, चहारदीवारी, प्रयोगशाला व क्लासरूम के लिए उपस्कर की खरीदारी, आइसीटी लैब और लाइब्रेरी की व्यवस्था करने में विभाग द्वारा दी गयी राशि का इस्तेमाल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें