Diwali 2024: सवा लाख दीपों से जगमग होगा पटना का इस्कॉन मंदिर, थाईलैंड के फूल बढ़ाएंगे शोभा

Diwali 2024: पटना के इस्कॉन मंदिर में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी. बता दें कि, मंदिर की सजावट के लिए, कोलकाता और बेंगलुरु से 8 टन फूल मंगाए गए हैं. पूरे मंदिर परिसर में सवा लाख दीप प्रज्वलित किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | October 29, 2024 10:32 AM
an image

Diwali 2024: पटना के इस्कॉन मंदिर में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी. बता दें कि, मंदिर की सजावट के लिए, कोलकाता और बेंगलुरु से 8 टन फूल मंगाए गए हैं. पूरे मंदिर परिसर में सवा लाख दीप प्रज्वलित किया जाएगा. मंदिर प्रशासन की ओर से दीयों की खरीदारी जरूरतमंद कुम्हारों से की गई है. ताकि उन्हें भी त्योहार में आर्थिक मदद मिल सके. मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन और अयोध्या के तर्ज पर सजावट की जाएगी. जिसमें थाईलैंड के फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा.

2 नवंबर को होगी गोवर्धन पूजा, सूजी से बनेगा पहाड़

मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि, पटना इस्कॉन मंदिर में भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जाएगा. सवा लाख दीप से भगवान की लीला के अनुरूप उस आकृति की सजावट होगी. दिवाली के एक दिन बाद 2 नवंबर को मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा की जाएगी. 4 मन सूजी का इस्तेमाल कर गोवर्धन पहाड़ बनाया जाएगा.

Also Read: गया में होगा Jaya Kishori का सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, तैयारियां शुरू

सुबह से शाम तक मंदीर की परिक्रमा होगी. जितने भी श्रद्धालु मंदिर आएंगे सबको परिक्रमा करने का मौका दिया जाएगा. जो फल वृंदावन में परिक्रमा करने का मिलता है, वही फल की प्राप्ति यहां भी होगी. यहां आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद भी दिया जाएगा.

छठ पूजा सामग्री के लिए 3 नवंबर से होगा रजिस्ट्रेशन

नंद गोपाल दास ने बताया कि, इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के बीच छठ पूजन सामग्री का भी वितरण किया जाएगा. इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 3 और 5 नवंबर को इसके लिए रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन के जरिए आने वाले लोगों को मुफ्त में छठ सामग्री भी दी जाएगी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version