Diwali 2024: दीपावली के लिए खरीदना है सजावट का सामान, पटना के इस बाजार में 1000 रुपए में हो जाएगा काम
Diwali 2024: दिवाली में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और लोग घर की सजावट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां करने लगे हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि पटना में आप कहां से किफायती दर में सजावट के सामान खरीद सकते हैं.
Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, उससे पहले 29 अक्टूबर को धनतेरस है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि त्यौहार के दौरान उसका घर जगमगाता रहे. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि वो कम बजट में अपने घर को कैसे सजा सकते हैं. तो आज हम आपको पटना के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां से आप बेहद किफायती दाम में दिवाली की सजावट का सामान खरीद सकते हैं.
चांदनी मार्केट में मिलेगा सजावट का सामान
अगर आप पटना के रहने वाले हैं तो आपने चांदनी मार्केट का नाम तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको इस मार्केट की खासियत बताएंगे. पटना के रेलवे स्टेशन एरिया में बुद्ध स्मृति पार्क के पास चांदनी मार्केट सजावटी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए काफी मशहूर है. इसे पटना का चांदनी चौक भी कहा जाता है. इस मार्केट में आपको घर की सजावट के लिए हर तरह के सामान जैसे इलेक्ट्रिक झालर, मल्टी कलर लाइट, लड़ियां , रोबोट और बल्ब आदि बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ का दर्शन कर घर जा रही थी महिलाएं, स्टेशन पर बिछड़ी, RPF ने परिवार से मिलाया
1000 रुपए में हो जाएगा काम
त्योहारों के दौरान चांदनी मार्केट में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. यहां सिर्फ पटना ही नहीं आस-पास के शहरों से भी लोग खरीददारी करने आते हैं. यहां सजावट के लिए मिलने वाली लाइटों की रेंज करीब 50 से 100 रुपए के बीच शुरू होती है. ऐसे में अगर आपका बजट 1000 रुपए भी है तो आप इतने सामान खरीद सकते हैं कि आपका घर किसी नई नवेली दुल्हन की तरह जगमगा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले एलन मस्क को लक्ष्मीजी का मिला वरदान, एक दिन में अरबों की कमाई
कीमत एक नजर में
- ट्यूब लाइट – 150 से 350
- पाइन एपल चकरी – 200 से 300
- लालटेन – 150 से 300
- डिस्को लाइट – 100 से 200,
- लोटस एलइडी लाइट – 150 से 200
- शिव लैंप- 90 से 150
- दीपक- 150 से 300
- मोमबत्ती – 60 से 100
- एसएमडी एलइडी – 3000 से 4000
- पानी से जलने वाला दीया – 9 से 15 रुपया