Diwali: कोरोना के तीन साल बाद बाजारों में रौनक लौटी है. दीपावली से पूर्व किन्नरों की टोली ने पटना समेत बिहार के विभिन्न शहर में घूम-घूमकर दुकानदारों और यजमानों से मिल रही हैं. मान्यता है कि दिवाली पर कुछ खास चीजों का दिखना बेहद शुभ माना गया है, इनके दिखने पर व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है और धन से जुड़ी हर समस्या खत्म हो जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि दिवाली पर किन चिजों का देखना आपके लिए लाभकारी होगा.
धर्म के जानकारों की मानें तो दिवाली पर किन्नरों का दर्शन सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इनके आशीर्वाद से गरीब से गरीब व्यक्ति भी धनवान बन जाता है. मान्यता है कि अगर धनतेरस के दिन कोई किन्नर अपनी स्वेच्छा से किसी को एक सिक्का दान दें, को अपार धन-धान्य के योग बनते हैं. ऐसे लोगों की सभी परेशानियां खुद ब खुद समाप्त हो जाती है और उधारी की कभी नौबत नहीं आती है.
मान्यता है कि अगर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के बाद आपको अपने घर में छिपकली दिखती है, तो माना जाता है कि पूजा सफल रही और पूजा करने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न है. घर में छिपकली का दिखना धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी का भी संकेत है. अगर आपको भी दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के बाद घर में छिपकली नजर आए तो आप उसे भगाये या डरें नहीं. उसपर मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान का नाम लेते हुए उसपर अक्षत अर्पित कर दें.
छिपकली के अलावे अगर आपको दिवाली की पूजा के बाद सफेद बिल्ली नजर आए तो इसे भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अगर आपको दिवाली की पूजा के बाद घर में या फिर आसपास में बिल्ली नजर आए तो यह लंबे समय से अटके कार्यों का पूरा होने का संकेत होता है. इसके अलावे किसी भी कार्य का बिना बाधा पूरा होने का संकेत माना जाता है.
दिवाली पूजा के बाद अगर आपको कहीं सिक्का मिल जाए, तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. सड़क पर सिक्का मिलना सौभाग्य में बढ़ोतरी की निशानी है. इसलिए अगर दिवाली पर आपको कहीं भी सड़क पर सिक्का मिले तो, आप उसे उठाकर प्रणाम करते हुए धन के स्थान, पर्स या फिर अपने तिजोरी में संभालकर रख लें. इस सिक्के को आप खर्च नहीं करें. अगले साल दिवाली पर इस सिक्के के किसी मंदिर में दान दे दें.