रंगदारी नहीं देने पर डीजे मालिक को चाकू मार किया जख्मी
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने डीजे मालिक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने डीजे मालिक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी प्रिंस कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी प्रिंस के बयान पर विष्णु समेत अन्य के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और बाकी फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.