डीएम व एसएसपी ने घाटों पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
पटना. डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा ने चैती छठ महापर्व के संध्या अर्घ के अवसर पर दीघा घाट पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा.
पटना. डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा ने चैती छठ महापर्व के संध्या अर्घ के अवसर पर दीघा घाट पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने घाट किनारे बने नियंत्रण कक्ष के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट, विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया. छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए सभी घाटों पर उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रबंध पर संतुष्ट दिखे. डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह अर्घ के बाद वापस जाने के लिए भीड़ एक साथ निकलेगी. इसलिए सुरक्षा के साथ ट्रैफिक पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया. सेक्टर पदाधिकारियों के नेतृत्व में घाटों पर प्रशासनिक तंत्र सक्रिय रहे. एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की गयी. घाटों पर रोशनी, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है. घाट किनारे मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग की गयी है. पार्किंग की भी काफी अच्छी व्यवस्था है. घाटों के यथासंभव नजदीक पार्किंग का प्रबंध किया गया है. घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार उद्घोषणा की व्यवस्था है. नदी में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम द्वारा निगरानी होती रही. मार्गों, घाटों व रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गयी, ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो.