DM in Action: ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास

DM in Action: डीएम अलंकृत पाण्डेय ने बताया कि जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन किए बिना गाड़ी चला रहे हैं, उनके विरोध कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

By Ashish Jha | July 8, 2024 2:44 PM
an image

DM in Action: जहानाबाद. शहर में ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए डीएम खुद सड़क पर उतर गयीं. डीएम ने बिना हेलमेट और सही कागजात के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की.

Dm in action: ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास 5

डीएम अलंकृता पांडेय ने सोमवार को खुद सड़कर पर उतर दर्जनों गाड़ियों का चालान कटवा दिया. डीएम के इस एक्शन से अवैध कागजात और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

Dm in action: ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास 6

जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने अपने आवास से कार्यालय जाने के दौरान अरवल मोड, अंबेडकर चौक समेत कई जगहों पर खुद सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दर्जनों गाड़ियों का चालान कटवा दिया है.

Dm in action: ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास 7

डीएम खुद सड़क पर उतर कर जांच करने लगीं और उसके बाद बिना कागजात और हेलमेट के अवैध रूप से गाड़ी चला रहे लोगों को ऑन दिया स्पॉट चालान काटने का निर्देश दिया.

Dm in action: ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास 8

इस दौरान करीब तीस से ज्यादा बाइक सवार लोगों को पकड़ा गया. डीएम अलंकृत पाण्डेय ने बताया कि जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन किए बिना गाड़ी चला रहे हैं, उनके विरोध कार्रवाई की जाएगी. हेलमेट लगाना बाइक चालकों के लिए बहुत ही जरूरी है, यह उनके खुद की सुरक्षा के लिए है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियम का पालन कर गाड़ी चलाएं.

Exit mobile version