डीएम ने डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से सुविधा का लिया जायजा

नौबतपुर के पिपलावां स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने औचक निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:30 PM
an image

संवाददाता, पटना

नौबतपुर के पिपलावां स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में जीविका द्वारा संचालित ‘दीदी की रसोई’ व साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने दीदी की रसोई के कार्यों की काफी सराहना की व आगे भी अच्छा कार्य जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. फिलहाल स्कूल में जीविका दीदी की रसोई द्वारा 526 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका संचालन वर्ष 2022 से किया जा रहा है, जिसमें 18 दीदियों के साथ 2 रसोइयों को रोजगार दिया गया है. साथ ही वर्ष 2024 से साफ-सफाई के कार्यों का भी संचालन जीविका द्वारा किया जा रहा है. इसमें 17 दीदियां कार्यरत हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में आवासित छात्रों को शुद्ध, स्वादिष्ट, पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था है. डीएम ने विद्यार्थियों से कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था की भी जानकारी ली. बच्चों के कपड़ों की धुलाई भी जीविका के माध्यम से की जानी है. इसे भी जल्द शुरू किया जायेगा. 128 कमरों वाले इस विद्यालय में 720 विद्यार्थियों के पठन-पाठन व रहने की व्यवस्था है. इसके साथ ही तीन छात्रावास, दो शिक्षक आवास व एक शिक्षकेतर कर्मी आवास भी संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version