डीएम ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभुकों से किया संवाद

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोविड में माता-पिता या अभिभावकों को खोने वाले बच्चों से संवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:47 AM

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोविड में माता-पिता या अभिभावकों को खोने वाले बच्चों से संवाद किया. कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में अभिभावकों के साथ आये सात बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं व शिक्षा संबंधी विचारों पर चर्चा की. संवाद के दौरान बच्चों ने आकांक्षाओं व चुनौतियों को खुल कर व्यक्त किया. चार बच्चों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गयी. डीएम ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पूछा. साथ ही समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया. जिले में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना योजना का लाभ 11 बच्चों को मिल रहा है. डीएम ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक उदय कुमार झा को योजना के कार्यान्वयन व बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. इसमें लाभार्थी बच्चों, अभिभावकों व इकाई के सदस्यों को जोड़ने को कहा, ताकि समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके. साथ ही तीन महीने पर बैठक करने को कहा.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ेंगे : डीएम ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग के लिए अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी संवाद कराने की बात कही. 18 वर्ष पूरा कर चुके बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जोड़ने व करियर काउंसेलिंग करवाने के लिए कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version