नये समाहरणालय में पहले दिन शिफ्ट हुआ डीएम ऑफिस
नये समाहरणालय में पहले दिन डीएम ऑफिस शिफ्ट हुआ. डीएम न केवल यहां सबसे टॉप फ्लोर पर बने अपने चेंबर में बैठे, बल्कि उन्होंने अनौपचारिक बैठक भी की और अन्य कार्यालय संबंधी कार्यों का भी निष्पादन किया.
संवाददाता, पटना
नये समाहरणालय में पहले दिन डीएम ऑफिस शिफ्ट हुआ. डीएम न केवल यहां सबसे टॉप फ्लोर पर बने अपने चेंबर में बैठे, बल्कि उन्होंने अनौपचारिक बैठक भी की और अन्य कार्यालय संबंधी कार्यों का भी निष्पादन किया. उनके कार्यालय के साथ एनआइसी की जिला विंग, विधि कोषांग व जिला आपूर्ति कार्यालय की भी गुरुवार को ही शिफ्टिंग शुरू हुई, जो अगले दो-तीन दिनों में पूरी हो जायेगी. साथ ही अनुभाजन पदाधिकारी भी नये भवन में बैठने लगे. अन्य विभागों में भी शिफ्टिंग शुरू हुई है व 10 दिनों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवधि में यदि किसी विभाग की शिफ्टिंग का कुछ हिस्सा बचा भी रह जायेगा, तो उसे इस माह के अंत तक निश्चित रूप से पूरा कर लिया जायेगा व नये समाहरणालय भवन से अगले साल जिला प्रशासन के सभी कार्यालय चलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है