17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव नगर में बुलडोजर पर आया डीएम का बयान, बोले अतिक्रमण मुक्त करा अपने कब्जे में लेंगे जमीन

पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोज़र चलाया जा रहा है. मामले में अब डीएम ने कहा है की लोग यहां अवैध तरीके से बसे हुए हैं. हम इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा अपने कब्जे में लेंगे.

पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोज़र चलाया जा रहा है. जिसे लेकर प्रसाशन को लोगों का बहुत विरोध भी झेलना पड़ा. आलम यह था की पूरा नेपाली नगर रणभूमि बन गया था. जिस कारण से मौके पर 2000 पुलिस बाल को भी तैनात करना पड़ा था. इसी मामले में अब डीएम चंद्रशेखर सिंह का बयान आया है.

तीन बार नोटिस दिया जा चुका

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मामले में कहा है की हमारी तरफ से यहां के लोगों को तीन बार नोटिस दिया जा चुका है. हम इस चालीस एकड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा अपने कब्जे में लेंगे और जो भी इस कार्य में रुकावट डालेगा उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी. हमने आज पत्थरबाजी और आगजनी के मामले में तकरीबन एक दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कोलकाता से हुई है रजिस्ट्री

वहीं ज़मीन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई दावे किए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने इस जमीन की रजिस्ट्री कोलकाता से कराई है. और हमारे पास बिजली कनेक्शन के साथ-साथ वोटर आईडी कार्ड भी है. इसपर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि बिजली कनेक्शन और वोटर आईडी वैधता का प्रमाण पत्र नहीं होता. बिजली कनेक्शन मूलभूत सुविधा में आती है. अगर लोगों के पास ज़मीन के कागज़ नहीं भी हैं उसके बाद भी हम उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराते है. यहां के लोगों ने सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर मकान बना लिया था, जिसे हर हाल में तोड़ा जाएगा.

Also Read: Patna rajiv nagar Photo: राजीव नगर में बुल्डोज़र को लेकर विरोध, घर छोर कर जाते दिखे लोग
क्या है मामला 

बता दें की पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की टीम 14 बुलडोजर के साथ पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर इसका विरोध किया है. इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी भी की है. जिसमें सिटी एसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. डीएम ने कहा है कि कुछ उपद्रवियों द्वारा यहां बहुत उत्पात मचाया गया है. जिसमें हमने एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी की है. आगे भी CCTV फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें