पंडारक के बीडीओ से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
पंडारक के बीडीओ से कार्यों में शिथिलता तथा जनहित के मामलों में संवेदनहीनता के आरोप में डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा.
पटना. पंडारक के बीडीओ से कार्यों में शिथिलता तथा जनहित के मामलों में संवेदनहीनता के आरोप में डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा. वे शुक्रवार को अपने कार्यालय-कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में व बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण नियमावली, 2019 के तहत प्रथम अपील में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे. जिलाधिकारी ने सुनवाई में पाया कि बीइओ, पंडारक द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, ममरखावाद के विरुद्ध आरोप को प्रमाणित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार बीडीओ, पंडारक-सह-सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पंडारक से की गयी थी. पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडारक-सह-सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पंडारक द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है