13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में इंजीनियरों को सहयोग करें डीएम: पंकज पाल

राज्य में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में तेजी लाने के लिए बिजली कंपनी ने सभी जिलाधिकारियों को सहयोग करने को कहा है. इस बाबत कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पंकज कुमार पाल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है.

– विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिजली कंपनी के सीएमडी ने सभी डीएम को लिखा पत्र संवाददाता, पटना. राज्य में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में तेजी लाने के लिए बिजली कंपनी ने सभी जिलाधिकारियों को सहयोग करने को कहा है. इस बाबत कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पंकज कुमार पाल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है. रविवार को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में बिहार में दोनों वितरण कंपनियां नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से मिशन मोड में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने की योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. अब तक शहरी क्षेत्रों में 23.50 लाख के विरुद्ध 75 फीसदी यानी 17.70 लाख स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. अब राज्य के ग्रामीण इलाकों में मिशन मोड के तहत स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. राज्य के ग्रामीण इलाकों में 1.48 करोड़ मीटर के विरुद्ध 31.15 लाख मीटर लगाये जा चुके हैं. किसी-किसी के मन में यह भ्रांति उत्पन्न हो जाती है कि स्मार्ट मीटर तेज गति से चलता है, अधिक बिल आता है. इसे दूर करने के लिए कंपनी की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जाता है. लोगों को यह भी बताया जा रहा हैं कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से उन्हें क्या-क्या लाभ होगा. सीएमडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया है. लेकिन बीते कुछ महीनों से उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने में परेशानी उत्पन्न की जा रही है. कई जगहों पर दोनों वितरण कंपनियों में अवरोध का स्वरूप भी आक्रामक होने लगा है. इसके फलस्वरूप स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की गति न केवल प्रभावित हो रही है, बल्कि कतिपय जगहों पर चयनित एजेंसियों व स्थानीय पदाधिकारियों को कार्य करने में कठिनाई भी हो रही है. जिलाधिकारियों को कहा गया है कि इस संबंध में समय-समय पर विद्युत कंपनियों के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अपने स्तर पर समीक्षात्मक बैठक करें और आवश्यक कार्रवाई करें. जिला प्रशासन के स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई होने पर ही तय समय में पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें