आधार और बैंक खातों का डिटेल तैयार रखें डीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों के आधार नंबर के साथ बैंक खातों का डिटेल तैयार रखें, ताकि 21 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद उनके खातों में पैसे भेजे जा सकें.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों के आधार नंबर के साथ बैंक खातों का डिटेल तैयार रखें, ताकि 21 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद उनके खातों में पैसे भेजे जा सकें. क्वारेंटिन सेंटर में रहनवालों की संख्या आज 3.30 लाख के पार हो जायेगी.मालूम हो कि राज्य में शुक्रवार तक दो लाख 70 हजार 294 लोग 51062 प्रखंड क्वारेंटिन सेंटर रखे गये हैं. जानकारी के मुताबकि शनिवार को 40 ट्रेनों से करीब 60 हजार और श्रमिक यहां पहुंचेंगे. ऐसे में क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या भी बढ़ेगी. इसमें ठहरने वाले श्रमिकों की तादाद तीन लाख 30 हजार से भी अधिक हो जायेगी. पंचायत स्तर पर बनाये गये 608 क्वारेंटिन सेंटरों में तकरीबन साढ़े सात हजार लोगों को ठहराया गया है.21 दिन रहने के बाद मिलेगी राशिमुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार क्वारेंटिन सेंटरों में रुके लोगों को 21 दिनों के बाद टिकट का खर्च और पांच सौ रुपये दिये जायेंगे. यह राशि कम-से-कम एक हजार रुपये होगी. यह राशि उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने क्वारेंटिन सेंटर में 21 दिन गुजारे हों.