डीएम अंतिम वोटरलिस्ट की इ- कॉपी मान्यताप्राप्त दलों के प्रत्याशियों को उपलब्ध कराएं : सीइओ पटना. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बिहार के तीन जिलों को छोड़कर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन की अंतिम तिथि को मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मुफ्त में वोटरलिस्ट की इ-कॉपी उपलब्ध करायी जाए. इसके साथ ही उस अपडेट मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. सीइओ ने जिलाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को लेकर तैयारी की भी जानकारी प्राप्त की. वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप को लेकर भी सभी जिलों से जानकारी ली. वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में मतदाताओं का फोटो नहीं रहेगा. उसमें मतदान के दिन और समय की जानकारी दी जायेगी. सीइओ ने शनिवार को बिहार के 35 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और एसपी-एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीसी में नवादा, शेखपुरा व जमुई के जिलाधिकारी व एसपी-एसएसपी शामिल नहीं थे. सीइओ ने विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारियों और एसपी-एसएसपी से समीक्षा की. सभी जिलों से पहले और दूसरे चरण में मतदान कर्मियों के रैंडमाइजेशन की जानकारी प्राप्त की गयी . दूसरे चरण के रैंडमाइजेशन में प्रत्याशियों और एजेंटों के साथ ऑब्जर्वर की उपस्थिति अनिवार्य है. सीइओ ने जिलों के स्ट्रांग रूम में भंडारित इवीएम व वीवीपैट की समीक्षा की और उसकी सीसीटीवी और उसकी रिकाॅर्डिंग की जानकारी ली. स्ट्रांग रूम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया गया. इवीएम के उचित परिवहन को लेकर भी सभी जिलों से जानकारी ली गयी. किसी भी इवीएम में कैंडिडेट की सेटिंग नहीं हो रही है, तो उसको चिह्नित करते हुए बदल दिया जाये. कंट्रोल रूम में पर्याप्त संख्या में स्टाफ तैनात करें जिससे 24 घंटे इवीएम की मॉनीटरिंग होती रहे. बैलेट पेपर की छपाई की स्थिति का भी जायजा लिया. सभी जिलाधिकारियों को बूथों की अंतिम सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों, एसपी, सीपी, आरओ और एएआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड , उत्पाद की टीम, बोर्ड चेकपोस्ट की जानकारी ली. सीइओ ने सभी पदाधिकारियों को चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. इसमें पंफलेट की छपाई से लेकर पोस्टर -बैनर की भी मॉनीटरिंग की जानी है. सभी प्रत्याशियों के खातों की उचित तरीके से जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए. सीइओ का सबसे अधिक फोकस वलनरेबलिटी मैपिंग को लेकर थी. सभी जिलों के डीएम व एसपी ऐसे दबंग टोलों में जाकर मतदाताओं में विश्वास पैदा करें. इन टोलों में शराब के वितरण पर विशेष नजर रखी जाये. कम्युनिकेशन प्लान और कम्युनिकेशन शैडो एरिया के बारे में भी जानकारी ली गयी. साथ ही फोर्स की तैनाती की भी चर्चा की गयी.
डीएम अंतिम वोटरलिस्ट की इ- कॉपी मान्यताप्राप्त दलों के प्रत्याशियों को उपलब्ध कराएं : सीइओ
डीएम अंतिम वोटरलिस्ट की इ- कॉपी मान्यताप्राप्त दलों के प्रत्याशियों को उपलब्ध कराएं : सीइओ पटना. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बिहार के तीन जिलों को छोड़कर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नामांकन की अंतिम तिथि को मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को मुफ्त में वोटरलिस्ट की इ-कॉपी उपलब्ध करायी जाए. इसके साथ ही उस अपडेट मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. सीइओ ने जिलाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को लेकर तैयारी की भी जानकारी प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement