19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसएसपी ने लिया जायजा

पटना सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को तख्त साहिब आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र के साथ पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों का दल पहुंचा.

पटना सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को तख्त साहिब आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र के साथ पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों का दल पहुंचा. जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को यह लेकर यह गोपनीय बैठक है. तख्त साहिब पहुंचे अधिकारियों के दल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद तख्त साहिब के मीटिंग हॉल में बैठक की. जानकारों की मानें तो बैठक में तख्त साहिब आने पर अति विशिष्ट कक्ष, पार्किंग, मुख्य द्वार समेत अन्य जगहों पर तैनाती समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी दरबार साहिब पहुंचे, जहां मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया. जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह के साथ रायशुमारी भी की. पीएम के आगमन पर कारकेट का पूर्वाभ्यास, अधिकारी संभालेंगे कमान पटना सिटी . श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को पीएम मोदी के आगमन को लेकर शनिवार की शाम कारकेट का पूर्वाभ्यास आने वाले मार्ग में कराया गया. पीएम की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिला के बीच गाड़ी पहुंची. इसके पीछे दो एम्बुलेंस भी था. पूर्वाभ्यास के बाद कारकेट वापस लौटा. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो सोमवार को तख्त साहिब परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के दल जिला व अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभालेंगे. पीएम के आगमन को ले सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें