Loading election data...

डीएम ने 15 सीओ का वेतन रोका

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-अर्जन, भूमि विवाद निराकरण, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मामलों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:44 AM

संवाददाता, पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-अर्जन, भूमि विवाद निराकरण, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मामलों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न मापदंडों पर खराब प्रदर्शन करने वाले पटना सदर सहित 15 अंचलाें के सीओ का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने कहा कि समय सीमा पार आवेदनों की संख्या जब तक शून्य नहीं हो जाती, तब तक इन अधिकारियों का वेतन स्थगित रहेगा. सीओ को अपने-अपने कार्यालय की कार्यसंस्कृति सुदृढ़ करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा. शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता का मामला प्रकाश में आने पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी. दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रपत्र-क गठित किया जायेगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. एक महीना के अंदर एक्सपायर्ड आवेदनों की संख्या हर हाल में शून्य करने को कहा गया.दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की संख्या 76,373 है, जिनमें 29,844 आवेदन 21 दिनों से अधिक और 37,094 आवेदन 63 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. इन 15 अंचलों के सीओ का वेतन रुका पटना सदर, फुलवारीशरीफ, घोसवरी, मोकामा, बेलछी, बिक्रम, पुनपुन, संपतचक, अथमलगोला, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, बिहटा, धनरूआ, बख्तियारपुर और पंडारक लंबित मामलों की जिला स्तर पर जांच : डीएम ने कहा कि जिन-जिन अंचलों में दाखिल-खारिज के बहुत अधिक मामले 63 दिनों से अधिक समय से लंबित है, वहां जिला स्तर से टीम बनाकर जांच करायी जायेगी. अंचललंबित मामले पटना सदर 4599 बिहटा 4044 संपतचक 3854 फुलवारीशरीफ 3672 दानापुर 2606 इन अंचलों में सबसे कम लंबित मामले बेलछी 99 खुसरूपुर 10 दनियावां 106 घोसवरी 118 मोकामा 237 औचक निरीक्षण में गायब मिले चार डॉक्टर सहित 40 कर्मी, शो-कॉज पटना. जिला स्तरीय धावा दल द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जांच में चार डॉक्टर सहित 40 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने सभी 40 अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक अवरूद्ध करते हुए शो-कॉज किया है. जिला स्तरीय धावा दल ने पूर्वाह्न 10.20 बजे सिविल सर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसमें चार डॉक्टर व 17 कर्मी अनुपस्थित थे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल गर्दनीबाग में औचक निरीक्षण के दौरान कोई कर्मी अनुपस्थित नहीं थे. संपतचक प्रखंड पंचायत राज कार्यालय में तीन, प्रखंड कृषि कार्यालय में सात, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार व बीआरसी में पांच कर्मी गायब मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version