डीएम तय करेंगे नीट यूजी का केंद्र, आइआइटी, एनआइटी, एम्स, मेडिकल व तकनीकी कॉलेजों को तरजीह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि प्रश्नपत्रों, सेंटर की सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:45 PM

संवाददाता, पटना

नीट यूजी 2024 में गड़बड़ी व पेपर लीक का कारण परीक्षा केंद्र की लापरवाही थी. इसे देखते हुए इस बार नीट यूजी 2025 के लिए किस स्कूल या कॉलेज को सेंटर बनाना है, इसका फैसला संबंधित जिले के डीएम करेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि प्रश्नपत्रों, सेंटर की सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. सीसीटीवी से निगरानी होगी. केंद्र के लिए आइआइटी, एनआइटी, ट्रीपलआइटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार के यूनिवर्सिटी व कॉलेज, सरकारी तकनीकी कॉलेजों, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एम्स और मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता मिलेगी. जिन जिलों में ये संस्थान नहीं हैं, वहां पर बेहतर व साफ-सुथरे छवि वाले स्कूलों व कॉलेजों में सेंटर बनाना है. सेंटर सुरक्षा को लेकर सेंटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए एनटीए ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव व पुलिस प्रशासन के साथ जिन जिलों में सेंटर बनाना है उस जिले के डीएम को पत्र लिखा है.

नीट यूजी सेंटर के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू

नीट यूजी 2024 के लिए बिहार में 35 शहरों इसमें बिहार के पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में 180 परीक्षा सेंटर बनाये गये थे. इनमें 1.39 लाख स्टूडेंट्स को शामिल होना था. पटना में सबसे अधिक 68 सेंटर बनाये गये थे. इस बार भी इन शहरों के अधिक-से-अधिक स्कूलों का वेरिफिकेशन एनटीए ने अपने स्तर से शुरू कर दिया है. नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक होना है. एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि पूर्णिया, खगड़िया, मधुबनी, सुपौल, सीवान, समस्तीपुर, रोहतास, गया, शेखपुरा, नालंदा, नवादा के परीक्षा सेंटरों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इन जिलों के सेंटरों की जांच गहन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version