Patna : डीएम ने देर से आनेवाले 54 कर्मियों का वेतन रोका
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समय पर नहीं आने वाले 54 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है. साथ इन सभी कर्मियों को शो-कॉज पूछा गया है.
संवाददाता,पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदभार ग्रहण के दूसरे दिन ही गुरुवार को कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. जांच में सुबह 11 बजकर दो मिनट तक 54 कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने सभी कर्मियों का गुरुवार का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है. साथ अनुपस्थित सभी कर्मियों को शो-कॉज पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर कर्मियों के वेतन की कटौती व अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने स्थापना, नज़ारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जनसंपर्क, नवाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मियों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की. डीएम के निर्देश पर सभी एसडीओ ने भी अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम ने सभी एसडीओ को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया है.
समय पर कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही पदाधिकारियों व कर्मियों को समय से कार्यालय पहुंचने के बारे में निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि ससमय उपस्थिति कार्य-संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए प्रथम आवश्यकता है. सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ इसकी नियमित मॉनीटरिंग करें. उन्होंने कहा कि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पदाधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है