डीएमआइ : विश्वविद्यालय टॉपर को ट्यूशन शुल्क में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

राज्य सरकार के प्रतिष्ठित डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में सत्र 2025-26 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:08 PM

संवाददाता, पटना राज्य सरकार के प्रतिष्ठित डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में सत्र 2025-26 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं. वेबसाइट https://addmision.dmi.ac.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गयी है. एडमिशन इंचार्ज प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय के विषय या ब्रांच टाॅपर को ट्यूशन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके साथ ही मेधावी छात्रों को पढ़ाई के दौरान भी सेमेस्टर परिणाम के आधार पर ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. बिहार के रहने वाले विद्यार्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) में आवेदन के लिए स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी-एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित है. स्नातक तृतीय वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 9523096030 या इमेल admissions@dmi.ac.in से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version