20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : डीएमआइ का दीक्षांत समारोह 18 अप्रैल को होगा आयोजित

विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) का वार्षिक दीक्षांत समारोह गुरुवार को पुरानी सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित होगा.

-दो सत्र के छात्रों को मिलेगा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का प्रमाण पत्र

संवाददाता, पटना

विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) का वार्षिक दीक्षांत समारोह गुरुवार को पुरानी सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित होगा. इसमें पीजी डिप्लोमा (डीएम) उत्तीर्ण सत्र 2021-23 और 2022-2024 के छात्र-छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. निदेशक प्रो देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत भाषण मुख्य अतिथि भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर के अध्यक्ष डॉ विवेक भंडारी देंगे. समारोह की अध्यक्षता संस्थान के शासी निकाय के सदस्य सह वित्त विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी करेंगे. इसमें संस्थान के सभी शासी निकाय के सदस्य, संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सहित कई प्रख्यात शिक्षाविद् शामिल होंगे. डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि समारोह से संबंधित सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. समारोह के चेयरमैन अरविंद कुमार चौधरी अतिथियों का स्वागत तथा निदेशक प्रो देबी प्रसाद मिश्रा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उत्तीर्ण छात्रों को चेयरमैन अंगवस्त्र, मुख्य अतिथि डिप्लोमा तथा निदेशक स्मृति चिह्न प्रदान करेंगे. पी डी एम समन्यवक प्रो गौरव मिश्रा ने बताया कि डीएमआइ वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को ही आयोजित करता है. इसी तिथि को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पेशी चंपारण कोर्ट में हुई थी. दीक्षांत समारोह बापू के संघर्ष को समर्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें